शिखा पाण्डेय | Navpravah.com
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ती नज़दीकियों से अंदर ही अंदर खफा चल रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पटना में हुए नाव हादसे के लिए नितीश सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है। अपनी ही पार्टी के साथ गठबंधन से बनी सरकार के खिलाफ बोलते हुए लालू ने कहा कि यदि आयोजन सरकार द्वारा किया गया था, तो समुचित व्यवस्था भी सरकार को ही करनी थी।
लालू के आवास पर रविवार को अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए ‘दही-चूड़ा’ भोज का आयोजन होना था, लेकिन नाव हादसे के कारण इसे रद्द कर दिया गया। फिर भी सुदूर जिलों के सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ता लालू के आवास पर पहुंचे। घटना से दुःखी लालू ने सबसे मुलाकात की। उन्हें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और भोज रद्द होने की वजह बताई।
लालू प्रसाद ने कहा है कि पतंगोत्सव सरकार का आयोजन था, इंतजाम भी उसी तरह का होना चाहिए था। नाव हादसे के लिए समुचित व्यवस्था न करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इतने बड़े आयोजन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को समुचित व्यवस्था भी करनी चाहिए थी।
लालू ने पतंगबाजी के आयोजन की पूर्व जानकारी से इन्कार किया और कहा कि उन्हें हादसे के बाद बताया गया कि वहां इस तरह का कोई आयोजन भी था। उन्होंने कहा कि घटना की तह तक जांच कराई जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।