शिखा पाण्डेय | Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के चुनावी दंगल में अगले 24 घंटों में कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। देश में इस वक़्त की सबसे सशक्त पार्टी, भारतीय जनता पार्टी को पटखनी देने के लिए, कभी एक दूसरे पर जम कर फब्तियां कसने वाली कांग्रेस और सपा हाथ मिलाने की पूरी तैयारी में हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने ऐलान किया है कि कांग्रेस और सत्ताधारी समाजवादी पार्टी का गठबंधन पक्का होगा। उन्होंने बताया कि अगले 24 से 36 घंटों में इस बारे में अंतिम फैसला हो जाएगा।
आज़ाद के अनुसार यह गठबंधन केवल नंबर बढ़ाने के लिए नहीं होगा, सरकार बनाने के लिए होगा। उन्होंने कहा, “हमारा गठबंधन प्रदेश में सरकार बनाएगा।” हालांकि उन्होंने सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि महागठबंधन पर अभी कोई चर्चा नहीं करेंगे। जब अलायंस पर विस्तार से प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, तब इस बारे में बताया जाएगा।
इधर साइकिल पर कब्जा करने के बाद मुख्यमंत्री व ताज़ा तरीन सपा सुप्रीमो बने अखिलेश यादव ने भी मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश ने साफ किया कि गठबंधन और पार्टी प्रत्याशियों पर फैसला जल्द ही ले लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार अगले चौबीस घंटे में अखिलेश इसका ऐलान कर देंगे।
कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि कृपया थोड़ा इंतजार कर लीजिए, जल्द ही इसका ऐलान भी कर दिया जाएगा। अखिलेश ने कहा कि अब जिम्मेदारी बड़ी है, इसलिए अब उनका सारा ध्यान दोबारा सरकार बनाने पर रहेगा। आज वह पार्टी दफ्तर न जाकर, पूरा समय प्रत्याशियों के चयन में ही लगाएंगे। एक से दो दिन में इसका ऐलान कर दिया जाएगा।
इससे पहले चुनाव आयोग का निर्णय आने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने गठबंधन पर साफ किया था कि वह चाहते हैं कि गठबंधन हो, लेकिन अंतिम फैसला अखिलेश द्वारा ही लिया जायेगा।