सौम्या केसरवानी,
गर्भवती होने के बाद से ही करीना पर सवालों के बौछार किए जा रहे हैं कि वे लड़की को जन्म देना चाहती हैं या लड़के को। हाल ही में हुए ग्लोबल सिटीजन मूवमेंट कार्यक्रम के दौरान करीना ने कहा, “मैं जहां भी जाती हूं, मुझसे बस एक ही सवाल पूछा जाता है, जो मुझे व्यक्तिगत मामले में दखल लगता है। मुझसे और सैफ, हम दोनों से यही पूछा जाता है कि यह लड़का है या लड़की? क्या आपने पता लगा लिया है?
इस मामले में करीना कपूर ने कहा कि, “मैं भी संतान के तौर पर एक लड़की हूं और मैं एक लड़की को ही संतान के तौर पर पाना पसंद करूंगी। मैंने अपने माता-पिता के लिए शायद एक बेटे से बढ़कर किया है।” करीना ने कहा कि सिर्फ औरत ही वह रूह है, जिसे अपने शरीर में एक रूह को पालने का अधिकार है।
ग्लोबल सिटिज़न इंडिया के कार्यक्रम में करीना ने कहा कि मैं इस तरह के सवालों से आजिज़ आ गई हूँ। उन्होंने कहा कि दुःखद यह है कि ऐसे सवाल वे लोग भी करते हैं, जो काफी पढ़े लिखे हैं और जिनसे लोग प्रेरित होते हैं। करीना ने कहा कि किसी भी माँ बाप के लिए उनके बच्चे महत्वपूर्ण होते हैं। वो लड़का है या लड़की ये मायने नहीं रखता।