साइक्लोन अम्फान: कल सुबह तक कोलकाता एयरपोर्ट रहेगा बंद

ब्यूरो कोलकाता | navpravah.com

ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके की तरफ अम्फान साइक्लोन तेज़ी के साथ बढ़ रहा है। सुबह 7 बजे बंगाल के दीघा से इस तूफ़ान की दूरी लगभग 280 किलोमीटर थी, जिसकी वजह से एहतियातन कोलकाता एयरपोर्ट को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

साइक्लोन अम्फान की वजह से बंद किये गए कोलकाता एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा कि तूफ़ान के संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए कल सुबह ५ बजे तक के लिए हमने एयरपोर्ट बंद करने का आदेश दिया है। इस बीच सारे ऑपरेशन्स बंद रहेंगे, जिसमें कोरोना के कारण आने वाली स्पेशल फ्लाइट्स भी शामिल हैं। न स्पेशल फ्लाइट्स में वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से भारतीयों को लाया जा रहा है।

अम्फान तूफान की तीव्रता 170 किलोमीटर प्रति घंटे से 200 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच बताई जा रही है। इस तूफान के असर से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है और पेड़ टूटकट गिर रहे हैं। अम्फान को देखते हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों से लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। दोनों राज्य हाई अलर्ट पर हैं और लोगों को सावधानी को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न करने का निर्देश भी दिया।

मौसम विभाग ने तूफानी खतरे को देखते कई राज्यों के लिए हाई अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ओडिशा और असम के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, त्रिपुरा, मिजोरम,मणिपुर और जम्मू कश्मीर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मछुआरों और स्थानीय लोगों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी जारी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.