एनपी न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पिछले दिनों हुई ट्राई सीरीज में क्रिस लिन के कंधे में चोट लग गई थी, इसकी वजह से ही उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग से भी बाहर बैठना पड़ा।
फिलहाल अभी यह तय नहीं है कि लिन 2018 के आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेल पाएंगे या नहीं, क्रिस लिन की चिंता से अभी केकेआर मुक्त भी नहीं हो पाया है उसके लिए एक और बुरी खबर आ गई है।
क्रिस लिन के लिए शायद केकेआर ज्यादा परेशान नहीं हो, लेकिन उनकी चिंता की असली वजह उनके स्टार ऑल राउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल हैं। बता दें कि आंद्रे रसेल हैमस्ट्रिंग से परेशान हैं।
हालांकि, केकेआर के फैन्स और मालिक यही चाहते हैं कि ये दोनों खिलाड़ी टूर्नामेंट से पहले फिट हो जाएं और इस साल आईपीएल जीतने की उनकी संभावनाएं बनी रहें। केकेआर का थिंक टैंक भी यही उम्मीद कर रहा है कि दोनों खिलाड़ी समय पर फिट होकर केकेआर के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
कोलकाता नाइटराइडर्स की चिंताएं यहीं खत्म नहीं होतीं, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में व्यवस्त हैं। केकेआर की टीम और फैन्स यही प्रार्थना कर रहे हैं कि स्टार्क बिना किसी चोट के आईपीएल में आ जाएं।
आपको बता दें कि, केकेआर ने क्रिस लिन को 9 करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा था और आंद्रे रसेल को 8 करोड़ 50 लाख में रिटेन किया गया था। रसेल की लीग फीस 7 करोड़ है यदि ये दोनों खिलाड़ी फिट नहीं होते तो इन्हें 18 करोड़ या 16 करोड़ 60 लाख रुपए में मुक्त किया जा सकता है। इस राशि से केकेआर बिना बिके खिलाड़ियों को खरीद कर अपनी ताकत बढ़ा सकते हैं।