एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री पतंगराव कदम का आज शाम निधन हो गया। 3 दिन पहले उनकी तबियत अचानक खराब हो गयी थी। कदम को बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कदम को तबियत गंभीर होने के कारण वेंटिलेटर पर रखा गया था। हालांकि उनके परिवार वालों ने उनके स्वास्थ्य के सुधरने की बात कही थी, लेकिन आज उनका निधन हो गया।
पूर्व मंत्री को मूत्रपिंड से संबंधित बीमारी थी, इसीलिए उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। कदम का इलाज लीलावती के डॉ. एमबी अग्रवाल के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जा रहा था। कदम की पिछले दो तीन महीनों से तबियत खराब चल रही थी।