कोझीकोड विमान दुर्घटना: जाँच में सहयोग के लिए सामने आई अमेरिकी एजेंसी

न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क

​​केरल के कोझीकोड स्थित करीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 7 अगस्त को दुर्घटनाग्रस्त हुए ​एयर इंडिया​ एक्सप्रेस ​मामले की जांच में अब अमेरिका भी सहयोग करेगा​।​ अभी तक इस दुर्घटना की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी)​ कर रहा था, लेकिन अब ​​अमेरिकी परिवहन सुरक्षा निकाय ​नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ​(एनटीएसबी​)​ ने ​जांच में ​सहायता के लिए अपने मान्यताप्राप्त प्रतिनिधि और तकनीकी सलाहकार​ ​नियुक्त किए हैं​​।​

​एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ​(​एएआईबी​​) ​ने कहा कि ​दुर्घटना की जांच कर रही ​​उसकी टीम​ अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के ​साथ समन्वय कर ​रही है। ​केरल के कोझीकोड स्थित करीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई दुर्घटना में दोनों पायलट समेत 18 ​यात्रियों की मौत हुई थी। ​​एयर इंडिया एक्सप्रेस​ का विमान ​लैंडिंग करते समय दो टुकड़ों में बंटकर 35 फीट नीचे खाई में गिर​ गया था​।​ ​

दिल्ली-मुंबई से भेजी गईं एयर इंडिया और एएआई की राहत टीमें ​दूसरे दिन केरल पहुंच गईं ​और राहत कार्य पूरा किया गया। ​​​​एएआईबी, डीजीसीए और फ्लाइट सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने ​भी दूसरे दिन से ही घटना की जांच शुरू कर दी​ थी​।​​ इस दुर्घटना में 127 ​यात्री घायल भी हुए थे जिन्हें अस्पतालों में इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। ​

​चूंकि दुर्घटनाग्रस्त हुआ ​एयर इंडिया​ एक्सप्रेस ​का विमान अमेरिकी कंपनी का था, इसलिए ​जांच शुरू होने पर दुर्घटनाओं के नियमों के अनुसार ​एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने दुर्घटना के बारे में अमेरिकी परिवहन सुरक्षा निकाय ​नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ​(​​​एनटीएसबी​)​ को सूचना दी। इसलिए एनटीएसबी ने आईसीएओ एनेक्स 13 प्रोटोकॉल के अनुसार जांच में सहायता के लिए अपने प्रतिनिधि और तकनीकी सलाहकार नियुक्त किए हैं। आईसीएओ अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन है। ​एएआईबी ने एक बयान में कहा है कि जांच दल एनटीएसबी​ के मान्यताप्राप्त प्रतिनिधि और तकनीकी सलाहकारों के साथ समन्वय कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.