शिखा पाण्डेय,
सेक्स स्कैंडल के उजागर होने के बाद संदीप कुमार को निलंबित करने के बावजूद आप पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। अब कांग्रेस नेता व दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नैतिक आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है।
‘27 साल, यूपी बेहाल’ के नारे के तहत कांग्रेस की प्रचार अभियान टीम के हिस्से के तौर पर वाराणसी में शीला ने केजरीवाल पर देश को ‘शर्मसार’ करने का आरोप लगाया और कहा कि नैतिक आधार पर केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते इस्तीफा दे देना चाहिए।
दीक्षित ने आप नेता आशुतोष के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने संदीप कुमार की तुलना, महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी से की थी। दीक्षित ने कहा,” यह टिप्पणी हमारे राष्ट्रपिता का अपमान है।” उन्होंने केंद्र सरकार से आप नेता के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की।
गौरतलब है कि ‘आप’ के पूर्व मंत्री व निलंबित सदस्य संदीप कुमार की एक ‘आपत्तिजनक’ सीडी सामने आई, जिसमें कुमार को एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया है। अब सीडी में दिखी महिला भी सामने आ गई है और उसने बयान दिया है कि उसे बेहोश कर के यह सब किया गया है। उसके बाद से सभी अन्य पार्टियों ने आप के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।