अमित द्विवेदी,
यूपी के लोगों ने अब तक मुलायम सिंह यादव के पूरे परिवार को सत्ता में राज करते देखा है। अब सपा के मंत्री आजम खान ने भी अपना परिवार यूपी में लॉन्च कर दिया है। जिस समाजवादी पार्टी की तुलना आज़म खान डूबते जहाज से कर चुके हैं, अब उसी डूबते जहाज पर आजम खान का पूरा परिवार सवार हो चुका है।
आगामी यूपी चुनाव के गरमाए माहौल में आजम खान ने अपने बेटे अब्दुल्ला खान को राजनीति में लॉन्च करने का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार अब्दुल्ला समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर जिले के स्वार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। इस बात का ऐलान खुद कैबिनेट मंत्री ने रामपुर में एक कार्यक्रम में किया।
आजम खान की पत्नी डॉ. तरजीन फातिमा भी समाजवादी पार्टी में हैं और इस समय समाजवादी पार्टी की टिकट पर राज्यसभा की सांसद हैं। आजम खान खुद समाजवादी पार्टी के टिकट पर 8वीं बार विधायक बने हैं। वे अभी अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री हैं।
आपको बता दें कि अब्दुल्ला आजम खान के छोटे बेटे हैं। अब्दुल्ला ने एमटेक की पढ़ाई की है लेकिन पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए राजनीति में उतरने जा रहे हैं। अब्दुल्ला समाजवादी पार्टी की साइकिल रैली की अगुवाई कर चुके हैं। उनके प्रचार प्रसार में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी जुटे हुए हैं। अब्दुल्ला क्षेत्र में जनसभाएं और जनता से मुलाकात भी कर रहे हैं।
बेटे को लॉन्च करने के मौके पर रैली के मंच पर आजम का नाम दिल्ली के कोठा किंग आफाक से क्या जुड़ा, आज़म अपना आपा खो बैठे। उन्होंने मीडिया को खूब सुनाया और सुनाते-सुनाते अपने बेटे की मौजूदगी में ही, बेख़ौफ़ हो कई अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर गए, हालांकि अपने ऊल जलूल बयानों के लिए मशहूर आज़म को हमेशा की तरह अपनी ग़लती का कोई अफ़सोस नहीं है।