420 आदमी है केजरीवाल, ये देश के लिए घातक है -सुब्रमण्यम स्वामी

शिखा पाण्डेय,

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगे जाने पर करारा जवाब दिया है। स्वामी ने केजरीवाल को चार सौ बीस,  राष्‍ट्र-विरोधी और नक्‍सली मानसिकता का व्‍यक्ति बताया है। स्वामी ने केजरीवाल के दिल्ली में रहने को देश के लिए घातक बताया।

न्‍यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने केजरीवाल की मांग को बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा, “जब सारे विश्व में हमारी जय-जयकार हो रही है और पीएम की वाहवाही हो रही है, तो इसमें केजरीवाल के पेट में दर्द हो रहा है?” उन्‍होंने कहा, ”रूस ने हमारी सर्जिकल स्‍ट्राइक का स्‍वागत किया है, अमेरिका ने कहा है कि हमने शानदार काम किया है।

स्वामी ने केजरीवाल को राष्ट्र विरोधी बताते हुए कहा, “जैसे जयचंद ने मोहम्मद गोरी का फायदा उठाया, ऐसे ही ये लोग भी पाकिस्तानी का नाम लेकर अपनी आलोचना का तीर छोड़ रहे हैं। ये बड़ी शर्म की बात है, हमें इस पर कोई ध्यान नहीं देना चाहिए।”

स्वामी ने कहा, “भारत को पाकिस्‍तान के झूठे दावों के ख़िलाफ़ सबूत देने की जरूरत नहीं है। अगर उन्‍हें सबूत दे भी दिए जाएं, तो वे कुछ नहीं करेंगे। उन्‍हाेंने कहा, ” हमने उन्‍हें कसाब और हाफिज सईद पर सबूत दिए। हमनें उन्‍हें भारत आकर पठानकोट में जांच करने की इजाजत दी, इसके बावजूद उन्‍होंने कुछ नहीं किया। इसलिए जवाब देने का कोई मतलब नहीं है।” स्वामी ने कहा कि यदि युद्ध की स्थिति बनती है, तो दिल्ली सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए।

स्वामी ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि चिदंबरम अब जेल जाने वाले हैं, इसलिए आज कल कुछ भी अनाप-शनाप बोल रहे हैं। आपको बता दें कि चिदंबरम ने सोमवार को कहा था कि यह सरकार पर निर्भर है कि वह 28 सितम्बर की रात किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत दे, जिसमें पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में सेना ने आतंकवादियों के सात लांच पैड को नष्ट कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.