पंजाब: केजरीवाल ने जारी किया मैनिफेस्टो

सौम्या केसरवानी | Navpravah.com

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। केजरीवाल ने अपने घोषणा पत्र में पांच रुपये में खाना, छात्रों को फ्री लैपटॉप, बिजली के बिल में छूट, पत्रकारों को पेशन जैसे कई लुभावने वादे किए हैं। पार्टी के मैनिफेस्टो के प्रमुख बिंदु हैं-

400 यूनिट तक के बिजली बिल को आधा माफ किया जाएगा।

गांव और शहर हेल्थ क्लीनिक की शुरुआत की जाएगी, जिसमें टेस्ट फ्री होंगे।

राज्य में 25 लाख रोजगार अवसरों का सृजन किया जाएगा।

राज्य में बालू माफिया जैसे सभी माफिया को खत्म किया जाएगा।

ट्रांसपोर्ट और प्रॉपर्टी टैक्स को खत्म किया जाएगा।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 2500 तक किया जाएगा।

सब्सिडी वाले कैंटीन की शुरुआत होगी जिसमें पांच रुपये में खाना दिया जाएगा।

एनआरआई की जमीन पर हुआ कब्जा खत्म किया जाएगा।

1984 के सिख दंगा पीड़‍ितों को पांच लाख रुपये का मुआजवा दिया जाएगा।

बेघरों को घर दिया जाएगा।

आठवीं तक के बच्चों को फ्री लैपटॉप दिया जाएगा

सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

शिक्षकों के 30 हजार खाली पदों पर भर्ती की जाएगी।

पत्रकारों को पेंशन देने की योजना शुरू की जाएगी।

पत्रकारों को टोल टैक्स देने से मिलेगी।

नए वकीलों को 5000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

बिस्तर पर पड़े विकलांग मरीजों को 5,000 रुपये महीने की मदद दी जाएगी।

दलितों को 2 लाख तक के लोन पर सब्सिडी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.