आँचल जायसवाल | Navpravah.com
उत्तर प्रदेश चुनाव के करीब आते ही नेताओं का जुबानी दंगल भी शुरू हो चुका है। नेता खुद को एक दूसरे से बड़ा बताने के लिए लगातार जुबानी हमला कर रहे हैं। विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर मायावती पर बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है।
आदित्यनाथ ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला करते हुए कहा कि वह दलित विरोधी हैं। वह दलित नेता होने का दावा मात्र करती है, लेकिन उनके लिए मायावती ने कुछ नहीं किया। मायावती पर मुख्तार अंसारी और उसके परिवार को बसपा में शामिल करने पर हमला करते हुए योगी ने कहा कि बसपा ने मुख्तार अंसारी को पार्टी में शामिल कर संरक्षण दिया है।
योगी आदित्यनाथ ने जैनमुनि तरूण सागर के बयान का समर्थन किया। शुक्रवार जैनमुनि तरूण सागर ने मेरठ में बढ़ती जनसंख्या को लेकर बच्चों पर बयान देते हुए कहा था कि भारत में दो से अधिक बच्चे होने पर सरकारी सुविधा से व्यक्ति को वंछित किया जाये। सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा को समाप्त कर देना चहिए।