शिखा पाण्डेय
नोट बंदी के बाद देश भर से जप्त और बरामद हो रहे लाखों, करोड़ों के काले धन के बावजूद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर 1000 व 500 के नोटों पर पाबंदी लगाने के नाम पर घोटाले का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले देश में भ्रष्टाचार कम करने के नाम पर असल में देश में बहुत बड़े स्तर पर घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है। उनका दावा है कि भाजपा ने खुद अपना काला धन पहले ही ठिकाने लगा दिया, तब बंद किए गए।
शनिवार को केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर इस बात का दावा किया। प्रेस कांफ्रेंस में इसके सबूत के तौर पर उन्होंने एक वीडियो क्लिपिंग दिखने का प्रयास किया, हालांकि केजरीवाल जो वीडियो लेकर आए थे वह तकनीकी समस्याओं की वजह से चल नहीं पाया। उन्होंने कहा कि इस वीडियो में तमाम आंकड़े दर्ज हैं, जो सरकार की पोल खोलते हैं।
केजरीवाल ने सवाल उठाया है कि जिन बैंकों के ग्रोथ पहले कम थी अचानक कैसे बढ़ गई? केजरीवाल ने कहा कि नोटों पर पाबंदी लगाए जाने से पहले ही बीजेपी के नेताओं को इसकी जानकारी थी और उन्होंने समय रहते अपना काला धन ठिकाने लगा दिया है। केजरीवाल ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी के नाम पर बड़ा घोटाला किया है।