अमित द्विवेदी,
कश्मीर घाटी में सुधरते हालात के मद्देनजर मंगलवार को पुलवामा शहर से कर्फ्यू हटा लिया गया। हालांकि शहर के कुछ इलाकों में अभी पाबंदी लागू है, जिससे किसी हिंसा का मामला सामने न आए। इस प्रयास के बावजूद अलगवावादी समर्थकों की हड़ताल के चलते आज 53वें दिन भी जनजीवन प्रभावित रहा।
कश्मीर में तैनात एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के एमआर गंज और नोहट्टा में कर्फ्यू लागू है, बाकी के इलाके कर्फ्यू मुक्त हैं। उन्होंने कहा कि हालात में हुए सुधार को देखते हुए अलगाववादी प्रभावित इलाका पुलवामा शहर से भी कर्फ्यू हटा लिया गया है।
हालाँकि अलगाववादियों ने हड़ताल की अवधि एक सितंबर तक बढ़ा दी है। श्रीनगर में अब जाकर माहौल शांत हो रहा है। अब यातायात की भी व्यवस्था धीरे धीरे सामान्य हो रहा है। सडकों पर निजी गाड़ियां नज़र आ रही हैं। हालाँकि अलगाववादियों की वजह अब भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं नज़र आ रहे हैं।