सौम्या केसरवानी,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के जामनगर में सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण फॉर इरिगेशन (साउनी) परियोजना के पहले चरण का उदघाटन किया। इस परियोजना से अब सभी को आसानी से पानी की सप्लाई होगी। इस परियोजना के तहत 10 लाख 22 हजार एकड़ भूमि को खेती के लिए पानी मिलेगा।
इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत 1,126 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी, और नर्मदा के पानी से सौराष्ट्र के 115 डैम को पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा और अगले तीन साल के भीतर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने परियोजना की घोषणा 2012 में की थी। उस समय वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। इसके जरिए सिंचाई और पेयजल संकट झेल रहे सौराष्ट्र क्षेत्र के 115 बांधों में पानी डाला जाएगा।
परियोजना का उदघाटन करने के बाद मोदी सनोसरा कस्बे में जनसभा को संबोधित करने जाऐगें।
पीएम बनने के बाद मोदी की ये पहली गुजरात में जनसभा होगी। यहां पाटीदारों नेताओं की संख्या ज़्यादा है। पाटीदार नेताओं ने इस दौरान पीएम से मिलने की मांग की है और ऐसा नहीं होने पर विरोध की भी धमकी दी है। इस रैली को गुजरात में होने वाले 2017 के विधानसभा चुनाव के चुनावी कैंपेन के तहत देखा जा रहा है।