एनपी न्यूज़ नेटवर्क | Navpravah.com
DMK प्रमुख करुणानिधि अब इस दुनिया में नहीं रहे, करुणानिधि ने 94 साल की उम्र में अंतिम सांस ली, उनके निधन के साथ ही पूरे तमिलनाडु में शोक की लहर है, डीएमके समर्थक विलाप में बेकाबू हो रहे हैं।
उनके पार्थिव शरीर को अभी चेन्नई के राजाजी हॉल में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है, शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा, राजाजी हॉल में अंतिम दर्शन के दौरान भगदड़ मच गई है, भगदड़ में 40 लोग घायल हुए हैं।
चेन्नई के मशहूर मरीना बीच पर उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई है, DMK समर्थक बड़ी संख्या में मरीना बीच की ओर पहुंच रहे हैं, पीएम मोदी ने भी चेन्नई पहुंच करुणानिधि के अंतिम दर्शन किए।
उन्होंने वहां पहुंच कर करुणानिधि के बेटे स्टालिन और बेटी कनिमोझी से मुलाकात की, उनके अलावा भी कई नेता आज चेन्नई पहुंचे, करुणानिधि के निधन के बाद उनको दफनाने को लेकर भी विवाद हुआ।
करुणानिधि की पार्टी और उनके समर्थकों ने मांग की है कि उन्हें चेन्नई के मशहूर मरीना बीच पर दफनाया जाए और उनका समाधि स्थल भी बने, लेकिन तमिलनाडु सरकार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, इसी को लेकर आज सुबह मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई भी हुई।