संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का विरोध कर रही करणी सेना ने फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की माँ पर फिल्म बनाने का फैसला किया है। इस फिल्म का नाम होगा ‘लीला की लीला’। न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, चित्तौड़गढ़ में एक सभा को सम्बोधित करते हुए करणी सेना के जिला अध्यक्ष गोविन्द सिंह खांगरोट ने कहा कि अगले 15 दिन में फिल्म का मुहूर्त होगा और यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी।
करणी सेना के नेता के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग राजस्थान में होगी। इस फिल्म का निर्देशन अरविन्द व्यास करेंगे और इसकी पटकथा लेखन पर काम शुरू हो चुका है। उन्होंने आगे कहा कि भंसाली ने हमारी माँ फिल्म पद्मावत का अपमान किया है, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें इस पर गर्व महसूस हो। उन्होंने कहा कि देश में अभिव्यक्ति की आजादी हर किसी की है, इसलिए उनके भी पास यह अधिकार है।
गौरतलब है कि कल पद्मावत फिल्म विवादों के बीच रिलीज़ हो गई। शुरुआत से ही इस फिल्म का विरोध करणी सेना कर रही है। विरोध के चलते इस फिल्म को गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में रिलीज नहीं करने दिया गया।