पहले दिन हुई ‘पद्मावत’ की धमाकेदार कमाई

जायसी के गाँव में ही नहीं दिखाई गई पद्मावत

सौम्या केसरवानी | Navpravah.com 

महीनों के बवाल के बाद ‘पद्मावत’ को 25 जनवरी को रिलीज किया गया। रिलीज़ के बाद दर्शकों द्वारा बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन काफी अच्छा देखने को मिला है। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म शूटिंग के शुरूआत से लेकर रिलीज होने तक कई विवादों से गुजरी, लेकिन इसके बावजूद गुरुवार को प्रशंसकों की भारी भीड़ बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिली।

दीपिका पादुकोण के फैंस ने फिल्म के पहले दिन विरोधियों को कड़ा जवाब देते हुए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जोरदार जवाब दिया। फिल्म ने पहले दिन लगभग 18 करोड़ रुपए कमा लिए। फिल्म ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो यह चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आ रहा है। लीड भूमिका में दीपिका पादुकोण की फिल्म को विदेशों में भी जबरदस्त रिस्पांन्स मिला है।

‘पद्मावत’ को राजस्थान, गुजरात और गोवा के किसी भी शहर में फिल्म को सिनेमाघरों में लगने नहीं दिया गया। इसके बावजूद फिल्म ने इतनी कमाई करके लोगों को चौंका दिया है। दीपिका पादुकोण ने एक टीवी शो के दौरान यह खुलासा किया था कि उन्हें इस पद्मावत के लिए रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की तुलना में अधिक पैसों में साइन किया गया था।

फिलहाल उनका किरदार ही इस फिल्म में सबसे अहम है। जिसकी वजह से फिल्म विरोधियों ने आए दिन उनको धमकी देते रहे हैं। राजपूत करणी सेना के समर्थकों ने दीपिका को धमकी देते हुए, नाक काटने तक की बात कह डाली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.