अखिलेश का दावा, पार्टी में छुपे हैं ‘घर के भेदी’

पारुल पाण्डेय,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का दावा है कि उनकी पार्टी के कुछ भ्रष्ट अधिकारी दूसरी पार्टी से मिले हैं और ऐसे में सरकारी यीजनाओं में
खलल पड़ना तय है।

क्रेडाई और पीएचडी चैम्बर्स ऑफ कामर्स एंड इण्डस्ट्री द्वारा आयोजित इंफ्रास्ट्रक्चर मीट में अखिलेश ने कहा, ” हम 100 नंबर को राज्य में लाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत हैं लेकिन हमारी ही पार्टी के कुछ भ्रष्ट अधिकारी दूसरी पार्टी से मिलकर यह लागू नहीं होने देना चाहते।

क्या हैं 100 नंबर के फायदे

अखिलेश ने बताया की अगर 100 नम्बर आ गया तो  किसी भी दुर्घटना स्थल पर पहुँचने में पुलिस को केवल 10 मिनट का समय लगेगा। ऐसे में राज्य के क्राइम को रोकने में और जनता की मदद में बेहद सहायता होगी। हालांकि कुछ ऐसे लोग हैं पार्टी में जो ऐसा होने नहीं देना चाहते। लेकिन 100 नंबर मिशन रोकनेवाले अधिकारियों पर भी हमारी पैनी नज़र बनी है। हमारे बेजोड़ मुख्य सचिव इस काम की पूरी कमान संभालेंगे और आरोपी अधिकारी को पकड़ा जाएगा।

भाजपा को लिया आड़े हाथ

अखिलेश ने भाजपा को करारा जवाब देते हुए कहा कि भाजपा पहले सीमा पर डटे हमारे जवानों की
रक्षा करे। वहां का हाल किसीसे छुपे नहीं है।

उन्होंने भाजपा पर व्यंग करते हुए सभा से कहा कि आपने अखबारों में एक आरोप बहुत पढ़ा होगा कि उत्तर प्रदेश में पांच-साढ़े पांच मुख्यमंत्री हैं। हम कहते हैं कि भाजपा वालों कम से कम आप अपना एक मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार  ही ढूंढ लाओ। फिर जनता तय करेगी कि कौन आगे है और कौन पीछे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.