अमित द्विवेदी,
काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को बड़ी राहत मिली है। 17 साल पुराने मामले में आज राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान खान को बरी कर दिया। निचले अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए सलमान ने राजस्थान हाईकोर्ट ने याचिका दायर किया था।
राजस्थान उच्च न्यायालय ने हिरण शिकार के दो अलग-अलग मामलों पर सलमान खान पर फैसला सुनाया। घोड़ा गांव में एक हिरण के शिकार के मामले और भवाद गांव में दो चिंकारा के शिकार के मामले में सलमान को बरी किया गया। ये खबर से बॉलीवुड में भी जश्न का माहौल बना हुआ है।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट में मई के अंतिम सप्ताह में इस मामले में बहस पूरी हो गई थी और जज ने अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया था। निचली अदालत ने अभिनेता को एक साल और पांच साल की सजा सुनाई थी। इस फैसले के बाद सलमान के पिता सलीम खान ने कहा कि मैं कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं।