सिद्धू ने दिया राज्यसभा से इस्तीफ़ा, भाजपा में सनसनी

शिखा पाण्डेय,

भाजपा के राज्यसभा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने आज राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। सभापति ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। सिद्धू एवं भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी सहित छह लोगों को अप्रैल में उच्च सदन के लिए मनोनीत किया गया था। सूत्रों के मुताबिक सिद्धू पत्नी सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

उपसभापति पी जे कुरियन ने सदन को बताया कि सिद्धू ने आज ही सभापति को भेजे एक पत्र में अपना इस्तीफा दिया। उन्होंने बताया कि सभापति हामिद अंसारी ने उनके इस्तीफे को 18 जुलाई से स्वीकार कर लिया।

अपने इस्तीफे के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज्ञा से मैंने पंजाब के भले के लिए राज्यसभा की सदस्यता स्वीकार की थी। इस्तीफा देने के कारण के विषय में उन्होंने कहा है कि सही और गलत की लड़ाई में आप न्यूट्रल नहीं रह सकते हैं।

बताया जा रहा है कि सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर के साथ चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने इस साल एक अप्रैल को पति के साथ भाजपा छोड़ने का ऐलान किया था और बाद में कहा था कि वह अप्रैल फूल होने के कारण मजाक कर रही थीं।

वैसे भी पंजाब में आप को एक बड़े चेहरे की जरूरत है। सिद्धू इस जरूरत को पूरी कर सकते हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सिद्धू से बात काफी समय से चल रही थी, लेकिन कोई सहमति नहीं हो पाई थी। मीडिया सूत्र ये भी बता रहे हैं कि उन्हें पंजाब में आप की ओर से सीएम उम्मीदवार भी बनाया जा सकता है। सिद्धू लंबे समय से बीजेपी की सहयोगी अकाली दल से नाराज हैं। और इसी नाराजगी का नतीजा है कि उन्होंने राज्यसभा में भी रहना मंजूर नहीं किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.