एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 100 रुपए के नए नोट की पहली तस्वीर तो सबके सामने तो ला दी है, लेकिन मार्केट में इस नोट को आने में 1 साल का वक्त लगेगा, दरअसल, एटीएम को 100 रुपए के नए नोट लायक बनाने में कंपनियों को देश के 2.4 लाख मशीनों को रिकैलिब्रेट करना होगा।
नए नोट का आकार मौजूदा 100 रुपए के नोट से अलग होगा और इसके लिए एटीएम को रिकैलिब्रेट किए जाएंगे, एटीएम ऑपरेशन इंडस्ट्री के अनुसार, नए नोट पर 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे, इसलिए इस नोट को बाजार में आने में वक्त लगेगा।
हाल ही में 200 रुपए का नोट जारी किया गया था और इसके लिए भी एटीएम को रिकैलिब्रेट करना पड़ा था, इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है 200 रुपए के नोट के लिए सभी एटीएम को रिकैलिब्रेट करने का काम खत्म भी नहीं हुआ है कि नया नोट आ गया है।
एटीएम सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी एफएसएस के डायरेक्टर, सीएटीएमआई एंड प्रेसीडेंट वी बालासुब्रमणियम के अनुसार, किसी नोट के साइज में बदलाव होने से एटीएम को उस नोट के साइज के हिसाब से रिकैलिब्रेट करना पड़ता है।
बैंक अधिकारियों के मुताबिक, 100 रुपए के नए नोट के हिसाब से 2.4 लाख एटीएम को रिकैलिब्रेट करने में 12 माह का समय लगेगा और कम से कम 100 करोड़ रुपए की लागत आएगी, अभी 200 रुपए के नए नोट के हिसाब से सभी एटीएम रिकैलिब्रेट करने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, इसके बाद 100 रुपए के नए नोट के हिसाब से उन्हें रिकैलिब्रेट करना होगा।