प्रमुख संवाददाता,
देश के नए शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपनी नई ज़िम्मेदारी संभालते हुए कहा है कि वे शिक्षा मंत्रालय में सबसे मिलजुल कर काम करेंगे। जावडेकर ने कहा है कि पूर्व शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी और मुरली मनोहर जोशी के मार्गदर्शन के साथ वे देश की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे।
स्मृति ईरानी का कद घटाए जाने या उनको विवादों के कारण, हटा दिए जाने के मीडिया द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम पर जावडेकर ने कहा कि स्मृति ईरानी ने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम किया है, और उसी काम को आगे बढ़ाना है। शिक्षा को बदलाव का हथियार बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी को शिक्षा पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन को भी बल देती है, मूल्यवान बनाती है।
उन्होंने कहा कि वे पिछले 40 सालों से शिक्षा व्यवस्था से जुड़े हुए हैं। उनके अनुसार प्रधानमंत्री की दृष्टि है कि शिक्षा सभी को मिले। उन्होंने कहा कि अभी एक सप्ताह लगेगा और इसके बाद ही विस्तार से बात करेंगे। जावड़ेकर ने कहा कि विकास के लिए जो जरूरी होगा, वह उनका मंत्रालय करेगा।
गौरतलब है कि मोदी की कैबिनेट में हुए बड़े बदलाव के तहत स्मृति ईरानी को शिक्षा मंत्रालय की जगह कपड़ा मंत्रालय सौंपा गया व उनकी जगह प्रकाश जावड़ेकर का प्रमोशन कर उन्हें शिक्षा मंत्री बनाया गया।