युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के मकसद से दिल्ली सरकार जॉब फेयर का आयोजन कर रही है। राज्य सरकार की तरफ से आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय जॉब फेयर में देश की कई बड़ी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।यह जॉब फेयर का आयोजन आज और कल दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में शुरू हो गया है। यह फेयर सुबह 11 बजे से शाम के 5 बजे तक चलेगा। दिल्ली सरकार के अनुमान के अनुसार, इस फेयर में कुल 15,237 नौकरियां दी जाएंगी।
नवंबर में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें कुल 74 कंपनियों ने हिस्सा लिया था और करीब 11,500 युवाओं को नौकरियां दी थी। इस बार के रोजगार मेले में 100 से ज्यादा कंपनियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। रोजगार मंत्री गोपाल राय ने जॉब फेयर के बारे में मीडिया को बताया कि रोजगार मेले में पहुंचे कैंडिडेट को सरकारी जॉब पोर्टल पर अपना नाम दर्ज कराना होगा और अभ्यर्थी को अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कंपनियों को भी चुनना होगा।
यदि आप भी रोजगार मेले में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो पहले www.jobfair.delhi.gov.in पर अपनी डिटेल दर्ज कर खुद को रजिस्टर करा सकते हैं। इसमें रजिस्ट्रेशन करने पर आपको एक सिस्टम जेनरेटिड आईडी और पासवर्ड मिलेगा। इस आईडी के आधार पर ही कंपनियां आपका साक्षात्कार लेंगी। जब भी आप इंटरव्यू दें, तो यह ध्यान रखें कि अपनी झूठी तारीफ न करें। आप ध्यान रखें कि इंटरव्यू लेने वाला आपसे ज्यादा अनुभवी है और इस दौरान किसी भी तरह का झूठ बोलने से बचें। अपने बारे में सच और सही ही बतायें, ताकि इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपसे प्रभावित हो सके।