प्रियंका चोपड़ा ने नीरव मोदी के खिलाफ दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला

प्रियंका चोपड़ा दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

पारुल पाण्डेय | Navpravah.com

देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 1,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। यह मामला उजागर होने से पहले ही नीरव मोदी देश छोड़कर स्विट्जरलैंड में पहुँच गया है। इसी बीच नीरव मोदी की हीरों की कंपनी की ब्रैंड ऐंमबेस्‍डर रहीं बॉलिवुड एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने उसपर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। 

एल निजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, प्रियंका की मैनेजमेंट टीम ने आरोप लगाया है कि उन्‍हें उनके विज्ञापनों के लिए उतना पैसा नहीं दिया गया, जितने की दोनों के बीच बात हुई थी। बता दें कि हीरों के इस विज्ञापन में प्रियंका चोपड़ा के अलावा सिद्धार्थ मल्‍होत्रा भी उनके साथ नजर आए थे। 

ज्ञात हो कि देश के सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की मुंबई ब्रांच में 10,000 हजार करोड़ रूपए का फर्जीवाडा पकड़ में आया है। यह रकम मुंबई की एक ब्रांच से जालसाजी के जरिए अनाधिकृत ट्रांजेक्शन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इन ट्रांजेक्शन से कुछ चुनिंदा अकाउंट होल्डर को फायदा पहुंचाया जा रहा था। बता दें कि जब से यह मामला सामने आया है, तब से बैंकिंग सेक्टर में भूचाल सा आ गया है। वहीं ईडी लगातार मोदी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, एक सुबह से चल रही कार्रवाई में मुंबई, गुजरात और दिल्ली में से कुल 10 जगहों पर छापे मारे गए। प्रवर्तन निदशालय के अधिकारियों ने जिन जगहों पर यह कार्रवाई की, उनमें मोदी का मुंबई के कुर्ला इलाके का घर, काला घोड़ा इलाके की डिजाइनर आभूषणों की दुकान, बांद्रा और लोअर परेल इलाके में कंपनी के तीन ठिकाने, गुजरात के सूरत में तीन ठिकाने और दिल्ली के डिफेंस कालोनी और चाणक्यपुरी इलाके में मोदी के शो-रूम शामिल हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने मामले में सीबीआई में इस माह के शुरू में दर्ज एक प्राथमिकी (एफआईआर) के आधार पर मनी लांड्रिंग निरोधक अधिनिमय (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.