अनुज हनुमत,
नई दिल्ली। पूरे देश में इस समय ‘दलित’ और ‘गाय’ को लेकर जमकर राजनीति की जा रही है, जिसके तहत नेताओं के बड़बोले बयानों में कोई कमी नहीं आ रही है। ऐसा ही एक बयान हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक टी राजा सिंह का सामने आया है। उन्होंने कहा कि जो भी गाय को मारेगा उसे उना के दलितों की तरह ही पीटा जाएगा।
टी राजा ने कहा कि हम ऐसे लोगों को अपने हाथों से सबक सिखाएंगे। टी राजा ने कहा कि वो गौ-रक्षा के लिए खुद काम करते हैं। बता दें कि गुजरात के सौराष्ट्र इलाके के गिर-सोमनाथ जिले के ऊना कस्बे में 11 जुलाई को चार दलित युवकों को गोकशी के आरोप में बुरी तरह पीटा गया था, जिसके बाद गुजरात में विभिन्न जगहों पर दलित समुदाय का गुस्सा फूट पड़ा और विरोध-प्रदर्शनों के दौरान कई लोगों की मौत और घायल हो गए थे।
दरअसल , दलित युवकों की पिटाई वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही, पूरे देश में दलित उत्पीड़न पर छिड़ी बहस और राज्य में फैली अशांति के बीच सीएम आनंदीबेन पटेल, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाज समेत कई नेताओं ने दलित युवकों के गांव पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की। तो वहीं सदन में इस मुद्दे को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने उठाया था। बरहाल ऐसे बयानों से किसी भी पार्टी को शायद ही फायदा होता हो लेकिन राजनीति का स्तर लगातार ख़राब होता जा रहा है ।