अमित द्विवेदी,
गुजरात में नए मुख्यमंत्री को लेकर मामला साफ़ होता नज़र आ रहा है। पिछले दिनों ऐसी खबर थी कि गुजरात की वर्तमान मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की जगह कोई नया चेहरा ले सकता है। इस सम्बन्ध में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भी स्पष्ट कर दिया कि आनंदीबेन का त्यागपत्र मिल गया है, पार्टी इसपर विचार करेगी।
दरअसल मुख्यमंत्री पटेल ने अपने फेसबुक पेज में लिखा कि वे जल्द ही 75 वर्ष की हो रही हैं, इसलिए उन्होंने आलाकमान से आग्रह किया है कि उन्हें मुक्त कर दिया जाए। आनंदीबेन पटेल के इस फेसबुक पेज के स्टेटस ने राजनीतिक हलके में खलबली मचा दी है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में गुजरात सरकार को कई मामलों में बैकफुट पर देखा गया। चाहे मामला पटेल आंदोलन को लेकर हो या हाल ही में ऊना में हुए दलित पिटाई का मामला। हर मामले को विपक्षी नेताओं ने खूब भुनाया।
अटकलें ऐसी भी हैं कि पटेल पर पार्टी का ही दबाव होगा, इस वजह से अचानक ऐसा मामला सामने आया है। गुजरात में नरेंद्र मोदी के पद छोड़ने के बाद आनंदीबेन ने मुख्यमंत्री का पद संभाला था लेकिन लगातार हो रहे विरोध के चलते भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में गहरी नाराजगी थी.