सोपियां में मुठभेड़ के बाद राज्य सरकार की ओर से इजाजत मिलने के बाद पुलिस ने सेना के मेजर और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इस एफआईआर में सेना के अधिकारियों पर हत्या के आरोप लगाए गए थे। सेना के मेजर के पिता ने एफआईआर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अब याचिका दाखिल कर दी है। याचिका में मेजर के पिता ने जम्मू कश्मीर के सोपियां में 27 जनवरी को दाखिल FIR को रद्द करने की मांग की है।
मेजर आदित्य कुमार के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल कर्मवीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को बचाने के लिए भारतीय सेना के जवानों के मनोबल की रक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से राज्य में राजनीतिक नेतृत्व द्वारा FIR का चित्रण किया गया, उससे विपरीत स्थिति देश में दिखती है, जो उनके बेटे के लिए समानता के अधिकार और जीवन जीने के अधिकार का उल्लंघन है।
याचिका में मांग की गई है कि आतंकी गतिविधियों और सरकारी सम्पतियों को नुकसान पहुचाने और केंद्रीय कर्मचारियों के जीवन को खतरे में डालने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और पूरे मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए।