अमित द्विवेदी,
अनियमित भर्तियों व भ्रष्टाचार के लिए आरोपित दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर भाजपा पर अपने खिलाफ साजिश का व भाजपा के एक मंत्री द्वारा जिस्मफरोशी के धंधे का संगीन आरोप लगाया है।
स्वाति मालीवाल ने कहा, ” मैं ये समझने की कोशिश कर रही हूं कि हजारों करोड़ रुपये का जिस्मफरोशी का धंधा खुलेआम दिल्ली में संसद से तीन किलोमीटर की दूरी पर कैसे चल रहा है। यहां पर हर रात कम से कम पांच करोड़ का बिजनेस हो रहा है।” उन्होंने कहा कि हम यह जानने की कोशिश कर रहे थे कि किनके संरक्षण में इतना बड़ा धंधा चल रहा है।
स्वाति ने कहा, “हमने यह जानने की कोशिश की कि इन कोठों का मालिक कौन है। मुझे जांच के दौरान बहुत ही पुख्ता संकेत मिले हैं कि दिल्ली भाजपा के एक बड़े नेता जो केन्द्र सरकार में मंत्री भी हैं, उनके संरक्षण में ये पूरा गोरखधंधा चल रहा है। अभी जांच चल ही रही थी और अचानक मुझपर एक फ़र्ज़ी एफआईआर दर्ज की गई और अब मुझे ये संकेत दिए जा रहे हैं, बहुत लोगों से मैसेजेस आ रहे हैं कि मुझे अब ये अरेस्ट करेंगे और एलजी के माध्यम से ये नेता मिलकर दिल्ली महिला आयोग से मुझको निकाल देंगे।”
स्वाति ने कहा कि वे यह जानकार बिल्कुल स्तब्ध हैं कि इस गोरखधंधे में 8-8, 10-10 साल की बच्चियों की बोली लगती है और पहली रात की बोली लाखों में लगती है। एक-एक महिला को 30-30 आदमियों के साथ सोना पड़ता है।
स्वाति ने कहा,” मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि मुझे जो संकेत मिल रहे हैं, वो गलत हों, पर प्रश्न तो उठते हैं, क्योंकि संसद से तीन किलोमीटर पर यह सब चल रहा है। एमसीडी से शिकायत के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा। ये पूरा का पूरा एक संगठित बिजनेस है, जिसकी एक रात की कमाई पांच करोड़ है। ये पैसा कहां जा रहा है?”
गौरतलब है कि भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्लू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ आयोग की भर्तियों में कथित अनियमितता मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। मालीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार, आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक साजिश रचने संबंधी धाराएं लगाई गई हैं।