अनुज हनुमत,
इलाहाबाद। इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ में अपनी जीत तय करने के लिए छात्र संगठन चुन-चुनकर प्रत्याशी मैदान में उतारे जा रहे हैं। इसी क्रम में आज छात्र युवा अधिकार मंच ने प्रतियोगी छात्र मोर्चा के साथ संयुक्त रूप से अतुल नारायण सिंह को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया है। जिन्हें अपना दल छात्र मोर्चा ने भी अपना समर्थन दिया है।
आपको बता दें कि अतुल नारायण सिंह प्राचीन इतिहास विषय से शोध छात्र हैं और विवि में गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं। आपको बता दें कि अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अतुल नारायण सिंह के प्रमुख एजेंडों में हास्टल सब्सिडी मेस की शुरुआत, इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पहचान यहाँ प्रतियोगी छात्र जीवन इलाहबाद में पुनः वापस जाना होगा। इसके अलावा लाइब्रेरी का डिजिटलाइजेशन कैम्पस में सफाई और हर विभाग की अपनी कैंटीन की व्यवस्था जैसे मुद्दे हैं।
आज छात्र युवा अधिकार मंच और प्रतियोगी छात्र मोर्चा ने संयुक्त रूप से अपना उम्मीदवार चुना। इस मौके पर मोर्चा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंह, पूर्व महामन्त्री सुरेश यादव, छात्र युवा अधिकार मंच के संयोजक बाबुल सिंह, मनेन्द्र प्रताप सिंह एवं जितेंद्र, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, मुन्ना पाठक, अभिनव सिंह और छोटू मौजूद रहे।