अनुज हनुमत | Navpravah.com
जैसे जैसे यूपी सहित पांच राज्यों में चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं, वैसे ही तमाम सियासी पार्टियों में चुनावी तैयारियों को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। आपको बता दें कि पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव में नोटबंदी को एक प्रमुख मुद्दा बनाने के उद्देश्य से कांग्रेस आज राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगी। पार्टी ने इस सम्मेलन को ‘जन वेदना सम्मेलन’ का नाम दिया गया है।
आज दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में सम्मेलन शाम 5.30 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी शाम 4.30 बजे सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कांग्रेस नोटबंदी को एक प्रमुख मुद्दा बनाने के उद्देश्य से कांग्रेस मोदी सरकार की गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ इस राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है।
फ़िलहाल आज के कार्यक्रम पर सबकी नजरें रहेगी। आयोजित होने वाले दिनभर के इस सम्मेलन में पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया गया है, जिसमें कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख और पार्टी सांसद और राज्यों से विधायक शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस सम्मेलन में मौजूद नहीं रहेंगी। पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुखों और पदाधिकारियों को सम्मेलन में शामिल होने के लिए कहा गया है।
आज ही दिल्ली से समाजवादी पार्टी को लेकर भी कोई न कोई बड़ी खबर आ सकती है। देखना दिलचस्प होगा कि सूबे के इस सबसे बड़े हाईवोल्टेज झगडे का परिणाम क्या होगा!