अमित द्विवेदी,
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में घुसपैठ की कोशिश में दो आतंकियों को भारतीय सेना के जवानों ने ढेर कर दिया। आतंकवादियों से हुए मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए। फिलहाल आतंकियों के खिलाफ अभियान चल रहा है। मारे गए आतंकियों के पास से दो एके ४७ समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं।
शनिवार को कुछ आतंकवादी कश्मीर नियंत्रण रेखा के निकट से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, तभी सेना ने सतर्कता बरतते हुए दो आतंकवादियों को मारकर ढेर कर दिया। गौरतलब है कि मंगलवार को नौगाम में आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में पकड़े गए आतंकी ने आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका को लेकर कई खुलासे किए। पूछताछ के दौरान इस आतंकी ने यह भी बताया कि वह कश्मीर निर्दोष लोगों को मारने के लिए ही आया था।
आज आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में जो आतंकी मारे गए, उनके साथ ढेर सारा हथियार और खाने पीने की चीज़ें भी बरामद की गईं। पिछले कुछ दिनों में हुए आतंकी हमले में पकिस्तान की कलई खुली है। मंगलवार को पकड़े गए आतंकी ने तो यह भी खुलासा किया कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने उसे गुरिल्ला हमले के लिए प्रशिक्षित किया था और ट्रेनिंग के दौरान वह जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद से दो बार मिला था।