राजेश सोनी | Navpravah.com
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में कल देर रात भारतीय सेना और पाकिस्तानी आतंकियों की बीच भीषण मुठभेड़ हुई। जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।
बता दें कि भारतीय सेना को जब अपने खुफिया तंत्र से पाकिस्तानी आतंकियों के घुसपैठ की खबर मिली, उसके बाद भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ रविवार देर रात सर्च अभियान चलाया। इसी अभियान के तहत भारतीय सेना और आतंकियों के बीच हंदवाडा में मुठभेड़ हुई।
इस मुठभेड़ में भारतीय सेना ने घुसपैठ कर रहे तीनों आतंकियों का खात्मा कर दिया। इस एनकाउंटर में एक महिला की भी मारे जाने की खबर आई हैं। आमतौर पर ठंड के मौसम में घुसपैठ की कोशिशें कम होती है, लेकिन काफी समय से आतंकियों को असफलता मिलने के कारण इस बार ठंड के मौसम में भी घुसपैठ की नापाक कोशिशें जारी है।
जम्मू -कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी। वैद्य ने अपने ट्वीट में लिखा कि हंदवाड़ा के उनीसू में जम्मू-कश्मीर पुलिस, राष्ट्रीय रायफल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया। रातभर बारिश होती रही, लेकिन जवान भीषण ठंड में भी मोर्चे पर डटे रहे। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अब भी मुठभेड़ जारी है। अबतक सुरक्षाबालों को 3 पाकिस्तानी आतंकियों को मारने में सफलता मिली है।
गौरतलब है कि भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ कश्मीर में सख्त रुख अपना रखा हैं। इस साल भारतीय सेना ने अब तक 210 से ज्यादा घुसपैठ कर रहे विदेशी और कश्मीर में बसे आतंकियों का एनकाउंटर कर दिया है।
वहीं पाकिस्तान की कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने की नापाक कोशिशें लगातार जारी है। ग़ौरतलब है कि भारत सरकार कई बार पाकिस्तान की नापाक करतूतों का विश्वपटल पर खुलासा कर चुका हैं।