शिखा पाण्डेय,
बॉलीवुड सिंगर, कंपोजर व परफ़ॉर्मर विशाल डडलानी को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। डडलानी द्वारा विवादित ट्वीट मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस केस में वे हाईकोर्ट जाएं।
उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त को जैन मुनि तरुण सागर ने हरियाणा विधानसभा में प्रवचन दिया था, जिसके बाद गायक और संगीतकार विशाल ददलानी ने उनमे पहनावे को लेकर ट्वीट किया था। इसको लेकर अंबाला छावनी के पुनीत अरोड़ा नाम के व्यक्ति ने डडलानी के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी जिसके बाद अंबाला में विशाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 295, 153, 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था।
पोस्ट पर विवाद के बाद विशाल ने तुरंत माफी भी मांगी, लेकिन पुनीत का कहना है कि उन्होंने जो गलती की है उसकी सजा उन्हें भुगतनी पड़ेगी। पुनीत अरोड़ा ने एक महिला के साथ जैन मुनि तरुण सागर की तस्वीर पोस्ट करने पर तहसीन पूनावाला के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया है।
इन तमाम विवादों के बाद डडलानी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी और FIR रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी, जिसके जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें निराश कर दिया है।