अमित द्विवेदी,
कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, कोलकाता के पुलिस मुख्यालय में 2 बार फोन आया था, जिसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट के आस पास के इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
एयरपोर्ट जाने वाले रास्तों पर चल रही गाड़ियों पर सुरक्षा बलों की कड़ी नजर है। एयरपोर्ट के हर चैकपॉइन्ट पर यात्रियों का सामान चैक किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जो पहला कॉल आया वो कोलकाता शहर से ही था और दूसरी बार गुवाहाटी से कॉल आया। धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि वो आत्मघाती हमले के जरिए एयरपोर्ट को उड़ा देगा। फिलहाल पुलिस अभी धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगाने में जुटी है।