एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
अब ट्रेन जाने के 30 मिनट पहले तक ऑनलाइन टिकट बुक कराया जा सकेगा। यह व्यवस्था रेलवे की ओर से जल्द शुरू होने जा रही है। यात्रियों के लिए अनुकूल कदम उठाते हुए रेलवे ने चार्ट तैयार करने के तरीके में भी बदलाव किया है।
पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन रवाना होने के चार घंटे पहले तैयार होगा और दूसरा और अंतिम चार्ट ट्रेन रवाना होने के आधा घंटे पहले तैयार होगा। रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद अतिरिक्त बुकिंग सुविधा से यात्रियों को यात्रा में आसानी होगी। साथ ही ट्रेन की सीटों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित होगा और इससे रेलवे की आय भी बढ़ेगी।
इससे रिजर्वेशन चार्ट में देरी के कारण टिकटों में अवैध गतिविधियां जो होती हैं, उन्हें रोका जा सकेगा। पिछले कुछ समय में टिकट रिफंड का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।