विधायक की गिरफ्तारी पर बौखलाए केजरीवाल, कहा- इमरजेंसी लगा दी है मोदी ने

अनुज हनुमत,

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल अब काम करने वाले जनप्रतिनिधि कम लग रहे हैं बल्कि बयान देने वाले ज्यादा। कल गृह मंत्रालय ने केजरीवाल सरकार के 14 बिल नामंजूर करके वापस लौटा दिए थे, जिसे अभी 48 घंटे भी नहीं हुए थे और आज ही आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया की गिरफ्तारी ने दिल्ली में सियासी भूचाल ला दिया है। पूरी घटना से तिलमिलाए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक के बाद एक ट्वीट कर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया है। केजरीवाल ने इस घटना की तुलना इमरजेंसी से कर दी।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मोदी ने इमरजेंसी लगा दी है। जिन लोगों को दिल्ली ने चुना है, उन्हें डराया जा रहा है, पकड़ा जा रहा है और झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है।’ इसके साथ ही केजरीवाल ने यह भी ट्वीट किया है कि ‘पत्रकारों और टीवी कैमरों के सामने से विधायक को खींच कर ले जाया गया। आखिर मोदी क्या बताना चाहते हैं ?’

तुरन्त बाद ही आप नेता आशुतोष ने कहा कि खान क़त्ल मामले से ध्यान भटकाने के लिये आप विधायक पर झूठे केस लगाकर जेल भेज रहे है। एलजी, जंग साहब आप बच नहीं सकते।’

प्रतिक्रिया व्यक्त करने का सिलसिला यहीं नहीं थमा बल्कि इसके बाद ही उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि ‘इमरजेंसी की याद के दिन दिल्ली में अघोषित इमरजेंसी। मोदी जी! हम सबको ऐसे फर्जी आरोपों में जेल में डाल दोगे तब भी हम नहीं झुकने वाले।’

गौरतलब है कि आज ही के दिन 39 साल पहले भारत में इमरजेंसी (आपातकाल) घोषित की गई थी। आम आदमी पार्टी इसी को विधायक की गिरफ्तारी से जोड़ रही है। इस मामले में आरोप है कि पानी के संकट के बारे में एक बुजुर्ग ने बात की तो आप विधायक ने उन्हें थप्पड़ मारा।

विधायक के समर्थकों पर बुजुर्ग का हाथ मोड़ने का भी आरोप है। चार दिन पहले भी दिनेश मोहनिया पर संगम विहार में महिलाओं से बदसलूकी का आरोप लगा था। आरोप है कि इनके समर्थकों ने पानी की किल्लत की शिकायत लेकर उनके दफ्तर पहुंची महिलाओं को धक्का देकर कार्यालय से बाहर निकाल दिया। इसके बाद मोहनिया के खिलाफ इन महिलाओं ने केस दर्ज कराया। लगातार आप विधायक पार्टी की इज्जत खतरे में डाल रहे हैं। कुछ ही समय में पंजाब में चुनाव है और इसका असर वहां के चुनावों में देखने को मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.