ब्यूरो,
पटना हाईकोर्ट देश का पहला हाईकोर्ट बन गया है जहां वाई-फाई कीसुविधा उपलब्ध करायी गयी है। सुप्रीम कोर्ट के बाद पटना हाईकोर्ट में बीएसएनएल ने वाई-फाई सेवा शुरू की।
केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसका उद्घाटन किया। 15 रुपए में 50 एमबी डाटा बीएसएनल की ओर से वाई-फोन का प्लान पेश किया गया है। एक दिन में 50 एमबी डाटा के लिए वकीलों को 15 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 20 रुपए खर्च करने पर एक दिन के लिए 30 मिनट अनलिमिटेड डाटा डाउनलोड किया जा सकेगा।
कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी ने वाई-फाई सेवा देने पर बीएसएनएल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस सेवा का लाभ वकील उठाएंगे। इसके पूर्व बीएसएनएल के सीएमडी ने पटना हाईकोर्ट में वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने की जानकारी दी।