शिखा पाण्डेय,
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अगले साल के प्रारंभ में एक ही मिशन में रिकार्ड 68 उपग्रहों के प्रक्षेपण की योजना बना रहा है।
इसरो की वाणिज्यिक इकाई एंट्रिक्स के सीएमडी राकेश शशिभूषण ने बताया, ‘प्रक्षेपण तो कई होने हैं। यह एक खास प्रक्षेपण है जिसमें हम करीब 68 उपग्रहों (को भेजने) की योजना बना रहे हैं, यह भी एक प्रक्षेपण है जिसे अंतिम रूप दिया जाना है।’’ एंट्रिक्स है।
अधिकारियों के मुताबिक, यदि सब कुछ ठीक रहा तो अगले छह सात महीने में यह प्रक्षेपण हो सकता है और उपग्रह दूसरे देशों के नैनो उपग्रह होंगे।
गौरतलब है कि जून में भी एक रिकार्ड बनाते हुए इसरो ने एक मिशन में 20 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया था।