सौम्या केसरवानी,
आए दिन हिंदुस्तान को परेशान करने की कोशिश करने वाले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ खुद अपने देश के नेताओं के घेरे से नहीं निकल पा रहे हैं।
पाकिस्तान के उच्च न्यायालय ने विपक्ष के नेता इमरान खान ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनके पद को अयोग्य घोषित करने की मांग की थी। लेकिन इमरान खान की ये याचिका खारिज कर दी है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को न्यायालय ने तो राहत दे दी, लेकिन उन्ही के देश के नेता उनके पीछे लगे रहते हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान के वकील ने नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार में लिप्त रहने के लिए नेशनल असेंबली और प्रधानमंत्री पद से शरीफ को अयोग्य घोषित करने के लिए यह याचिका दायर की थी।
पनामा की लॉ फर्म से अप्रैल में लीक हुए लाखों दस्तावेजों से खुलासा हुआ था कि शरीफ की बेटी और दो बेटों की ब्रिटेन में संपत्तियां हैं, जिनका जिक्र शरीफ ने अपने परिवार की संपत्ति का ब्यौरा देते समय नहीं किया था। इसी आधार पर उनके खिलाफ याचिका दायर की गई थी।