अब्दुल फहद,
विश्व में इस्लाम के खिलाफ फैलती नफरत को देखते हुए अमेरिका में मुस्लिमों के सबसे बड़े एडवोकेसी ग्रुप ने इस्लामोफोबिया के खिलाफ आवाज उठाने के लिए एक अनोखी योजना बनाई है।
यह ग्रुप अगले हफ्ते होने जा रहे डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में “इस्लामोफोबिन” नाम की पिल्स बांटेगा। ब्रिटिश अखबार ‘द इंडिपेंडेंट’ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, कई परंपरागत प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद ग्रुप ने यह स्ट्रेटजी बनाई है कि अगले हफ्ते होने जा रहे डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में “इस्लामोफोबिन” नाम की पिल्स बांटेगा।
काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशन्स (CAIR) ने ओहियो के क्लेवलैंड में इस हफ्ते हुए रिपब्लिकन कन्वेंशन में शामिल प्रतिनिधियों और अटेंडीज़ को सुगर-फ्री चुइंग-गम्स के पैक्स “इस्लामोफोबिन पिल्स” के नाम से बांटे थे। गौरतलब है कि समूचे विश्व में आतंकी गतिविधियों में इस्लाम को बदनाम करने की कोशिश की गई, जिसकी वजह से यह कदम उठाया जा रहा है। एडवोकेसी ग्रुप का मानना है कि इस प्रयास से काफी लाभ होगा।