प्रमुख संवाददाता,
कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को मंगलवार को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। आज (मंगलवार को) कारगिल विजय दिवस के 17 साल पूरे हो गए। दिल्ली स्थित अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आज से ठीक 17 साल पहले भारतीय सेना ने कारगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़कर भारतीय जमीन से बाहर कर दिया था, जिसे हर वर्ष विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
कारगिल के शहीदों को आज इंडिया गेट पर श्रद्धांजलि दी गई। तीनों सेना प्रमुखों के साथ रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शहीदों को नमन किया। साल 1999 में आज ही के दिन कारगिल विजय की घोषणा की गई थी। आज पूरे देश में विजय दिवस मनाया जा रहा है। विजय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हर जवान को उनका नमन है, जो अपने अंतिम सांस तक देश के लिए लड़ते रहते हैं।
भारतीय सेना 17वां कारगिल विजय दिवस मना रही है। सप्ताह भर चलने वाला यह कार्यक्रम मंगलवार को समाप्त होगा। सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले जवानों को जम्मू कश्मीर के द्रास क्षेत्र में स्थित युद्ध स्मारक पर सोमवार को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।