अमित द्विवेदी,
पाकिस्तानी सरकार कश्मीर का राग अलाप रहा है लेकिन मुल्क की जनता का क्या हाल है, इसपर ध्यान देने का वक़्त नहीं मिल पा रहा। यही वजह है कि पाकिस्तान के ही एक नेता ने सरकार को चेताते हुए कहा कि कश्मीर की चिंता करने के बजाए कराची पर ध्यान दें, जिससे देश के विकास को कुछ गति मिल सके।
पाकिस्तान से निर्वासित मुत्तैहिदा कौमी मूवमेंट के नेता अल्ताफ हुसैन ने पाकिस्तान सरकार से अपील की है वो कश्मीर की चिंता करने के बजाए कराची पर ध्यान केंद्रित करें। अल्ताफ ने कहा कि मुहाजिरों पर आए दिन हो रहे हमले निंदनीय हैं, सरकार को इस मामले पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पैस्तानी सेना मुहाजिरों और उनकी पार्टी के नेताओं को निशाना बना रही है और उनकी हत्या कर रही है।
पाकिस्तानी सेना के इस रवैये से आजिज़ आकर अल्ताफ के समर्थकों ने अमेरिका के व्हाइट हाउस के सामने प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से पाकिस्तानी सेना समर्थकों और अल्ताफ के समर्थकों के बीच में झगड़ा भी हुआ। इस झड़प को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। गौरतलब है कि पाकिस्तानी मीडिया ने अल्ताफ को ब्लैक आउट कर दिया है, जिसके चलते अल्ताफ ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए समर्थकों को संबोधित किया।