एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
दिल्ली-पानीपत नेशनल हाईवे के सिंधु बॉर्डर के पास रविवार सुबह हुए सड़क दुर्घटना में घायल वेट लिफ्टिंग के स्वर्ण पदक विजेता सक्षम यादव नहीं रहे। दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती सक्षम को डोक्टरों ने शाम को मृत घोषित कर दिया। डोक्टरों के अनुसार दुर्घटना में उनके सिर के अंदर गंभीर चोटें आई थीं, बड़ी कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया न जा सका।
बता दें कि रविवार सुबह स्विफ्ट डिजायर कार में सवार 6 खिलाड़ी किसी मैच में भाग लेने के लिए जा रहें थे, पर हाईवे पर कार का संतुलन बिगड़ने से कार एक खम्बे से जा टकराई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को एक-एक कर कार से बाहर निकाला पर 6 में से 4 खिलाड़ियों की मौत मौके पर ही हो चुकी थी। अन्य बचे 2 घायलों में से सक्षम की भी मौत हो चुकी है, अंतिम बचे रोहित की हालत नाजुक बताई जा रही है।
बता दें कि मृतक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं। वर्ल्ड वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में दिसंबर 2017 में मॉस्को में गोल्ड मैडल दिलाकर भारत का नाम रोशन करने वाले सक्षम यादव दिल्ली के नांगलोई के रहने वाले थे। बाकि खिलाड़ी भी दिल्ली के तिमारपुर क्षेत्र के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों में सक्षम के अलावा हरीश, टिंकू, सूरज तथा एक अन्य शामिल है।