एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकियों को ढेर कर घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। पुलिस के महानिदेशक ए पी वेध ने बताया कि सुरक्षा बलों के एक जॉइंट ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकी मार गिराए गए हैं। वैध ने ट्वीट कर बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के तीन आत्मघाती आतंकवादी उरी सेक्टर के दुलान्जा इलाके में घुसपैठ की साजिश के दौरान जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बलों के एक सयुंक्त अभियान में मारे गए।
डीजीपी ने थोड़े समय बाद ही छोटे आतंकी कि मारे जाने की पुष्ठी कर दी थी। वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से बातचीत में उरी सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठी नाकाम करने और 5 आतंकियों को मार गिराने पर सुरक्षा बलों को बधाई दी है। कुछ दिन पहले भी भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ की साजिश को नाकाम किया था। बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरक्षक राम अवतार ने पीटीआई को बताया था कि जवानों ने सुबह करीब 5.45 बजे अरनिया सेक्टर में सीमा चौकी के समीप अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर दो-तीन लोगों को देखा था।
गौरतलब है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकियों के खिलाफ पिछले वर्ष से “ऑल आउट” नमक ऑपरेशन चला रखा है। इसके ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने अब तक देशी और विदेशी आतंकियों को मिलकर 200 से ज्यादा आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में मार गिराया है। भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भी साफ़ किया है कि सेना का आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैया आगे भी जारी रहेगा।