भारत ने सिक्किम और अरुणाचल में सेना की तैनाती बढ़ाई

घुसपैठियों के शव ले जाए पाकिस्तान -भारतीय सेना
घुसपैठियों के शव ले जाए पाकिस्तान -भारतीय सेना
सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
डोकालाम के मुद्दे पर चीन की धमकियों के कारण भारत ने सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश से लगी सीमा के समूचे इलाके में सैनिकों की तदात बढ़ा दी है। चीन की हरकतों को ध्यान में रखते हुए सैनिकों को चौकन्ना रहने को भी कहा गया है।
अधिकारियों ने बताया कि डोकलाम पर भारत के खिलाफ चीन के आक्रामक रुख और धमकियों के मद्देनजर भारत-चीन की करीब 1400 किलोमीटर लंबी सीमा के पास के इलाकों में सैनिकों की तैनाती बढ़ाई गई है। हालांकि यह नहीं बताया गया कि कितने सैनिकों की संख्या बढ़ाई गई है।
अधिकारियों ने कहा कि डोकालाम में भारत-चीन-भूटान ट्राई जंक्शन पर सैनिकों की संख्या नहीं बढ़ाई गई है। डोकालाम में करीब आठ हफ्ते से लगभग 350 जवान तैनात हैं, यह तैनाती उस वक्त से है जब भारतीय सैनिकों ने 16 जून को चीनी सेना को वहां एक सड़क बनाने से रोक दिया था।
चीन पिछले कुछ हफ्तों से भारत से सेना हटाने की मांग कर रहा है, चीनी विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की ओर से सैन्य कार्रवाई की धमकी भी दी जा रही है।
भारत लगातार कूटनीतिक रास्ते से गतिरोध के हल पर जोर दे रहा है, लेकिन चीन की बयानबाजी और सीमा पर गतिविधियों को देखकर वह कोई जोखिम नहीं मोल नहीं लेना चाहता। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पिछले हफ्ते संसद में कहा था कि दोनों पक्षों को पहले अपनी-अपनी सेना हटानी चाहिए, तभी कोई बातचीत हो सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.