पीयूष चिलवाल। Navpravah.com
उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के अस्पताल मरने वाले बच्चों संख्या बढ़कर 64 पहुंची, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और शिक्षा स्वास्थ्य मंत्री आशुतोष टंडन अस्पताल जाएंगे। वहीं सोनिया गांधी के आदेश पर पहले ही कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल वहां आ चुका है। कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, राज बब्बर और संजय सिंह ने बीआरडी मेडिकल काॅलेज का दौरा किया।
कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि ये बेहद दुभाग्यपूर्ण घटना और सरकार की नाकामी पर मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए और स्वास्थ्य मंत्री को माफी मांगनी चाहिए।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने बच्चों की मौत पर दुख जताया है और मृतकों के परिवारों के लिए 20 लाख के मुआवजे की बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे के बाद भी ऐसी घटना के होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने सरकार पर काम न करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि वे सपा की नेताओं की एक टीम को वहां भेज रहे हैं जो वहां जाकर लोगों से बातचीत करने के बाद एक रिपोर्ट सरकार को और पार्टी मुख्यालय को देगा।
वहीं नोबल अवार्ड विजेता कैलास सत्यार्थी ने इसे सामूहिक हत्या करार दिया है।
वहीं आक्सीजन सिलेंडर सप्लाई करने वाले ठेकेदार ने कहा है कि पिछले माह से बकाया भुगतान करने के लिए अस्पताल को भुगतान कर रहे थे और करीब 70 लाख रूपये का भुगतान बाकी था उनका कहना है कि अस्पताल ने आखिरी बार चिट्ठी का जवाब फरवरी में दिया और कल ही ही 52 लाख का भुगतान किया गया है।
बीजेपी के ही नेता साक्षी महाराज ने कहा है कि बच्चों की मौत आक्सीजन सप्लाई न होने की वजह से हुई है और उन्होने घटना को नरसंहार बताया ।
उधर यूपी सरकार का गुस्सा आॅक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी पर निकल रहा है। कंपनी के मालिक के घर समेत आफिस में छापेमारी जारी है।