एनपी डेस्क न्यूज़ | Navpravah.com
इस भीषण गर्मी मेऔ कई राज्यों में पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं और इस बीच नीति आयोग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि, देश की लगभग आधी आबादी यानी 60 करोड़ लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं।
जबकि 75 प्रतिशत आबादी को पीने के पानी के लिए हर रोज काफी भटकना पड़ रहा है, रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 2 लाख लोग हर साल पानी की कमी से मर रहे हैं। नीति आयोग के जल प्रबंधन इंडेक्स के अनुसार, देश इतिहास के सबसे बड़े जल संकट से जूझ रहा है, जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने नीति आयोग का जल प्रबंधन इंडेक्स जारी किया है, जिसके बाद यह बात सामने आई है।
आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, गांवों में 84 प्रतिशत आबादी जलापूर्ति से वंचित है जो पानी उपलब्ध है उसमें भी 70 प्रतिशत प्रदूषित है, वैश्विक जल गुणवत्ता सूचकांक में 122 देशों में भारत 120वें स्थान पर है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश अभी इतिहास के सबसे बड़े जल संकट से जूझ रहा है, साथ ही 60 करोड़ आबादी पानी की कमी से जूझ रही है, हालांकि, इस रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि देश में पानी का सबसे बेहतर प्रबंधन गुजरात में है।
नीति आयोग की बैठक के बाद केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री और पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ विशेष बैठक बुलाने का फैसला किया है जिसमें दिल्ली को दो साल में वायु और जल प्रदूषण फ्री करने के लिए एक प्लान तैयार किया जाएगा।