एनपी डेस्क | Navpravah.com
त्रिपुरा विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद बीजेपी में खुशी का माहौल है। हालांकि अन्य दोनों पूर्वोत्तर राज्यों में भी अपने प्रदर्शन से पार्टी खुश है। पार्टी के बड़े नेताओं ने इस बात के संकेत दिए है कि दोनों राज्यों में गठबंधन कर सरकार बनाई जा सकती है।
पार्टी ने आज शाम संसदीय दल की बैठक बुलाई है। बैठक से पहले अमित शाह पार्टी के मुख्यालय पर पहुंचे, जहां कार्यकर्तओं ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया, सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में त्रिपुरा में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार का नाम तय किया जा सकता है।
राज्य में पार्टी प्रमुख बिप्लब कुमार का नाम प्रमुख दावेदारों में से एक है। बिप्लब कुमार त्रिपुरा में बीजेपी के अध्यक्ष है। कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनावों में पार्टी के लिए किए गए प्रचार और उनकी कड़ी मेहनत को देखते हुए अमित शाह उन्हें सीएम पद का दावेदार घोषित कर सकते हैं।
लंबे समय से आरएसएस में सक्रिय बिप्लब कुमार 2016 से ही प्रदेश में बीजेपी को बढ़त दिलाने के लिए मेहनत कर रहे है। साथ ही वो प्रदेश की समस्याओं को उठाते आ रहे हैं और प्रदेश की जनता के बीच अपनी जगह बना रहे हैं।
बिप्लब ने बीए तक पढ़ाई त्रिपुरा में की थी, लेकिन उसके बाद वो दिल्ली चले गए और करीब 15 सालों तक यहां रहे, बताया जाता है कि उन्होंने यहां प्रोफेशनल जिम इंस्ट्रक्टर के तौर पर काम किया था, बिप्लव देव की पत्नी एसबीआई में डिप्टी मैनेजर हैं।