एनपी news डेक्क| Navpravah.com
त्रिपुरा में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है, बीजेपी ने त्रिपुरा में ‘चलो पलटाई’ का नारा दिया था। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सधी रणनीति और पीएम मोदी के चुनावी अभियान के बूते बीजेपी ने रुझानों के अनुसार, नया इतिहास रच दिया है।
बीजेपी पहली बार पूर्वोत्तर के इस राज्य की सत्ता पर काबिज़ होने जा रही है। बीजेपी महासचिव राम माधव ने पार्टी की जीत में इस नारे की अहमियत के बारे में बताते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि जनता ने इस नारे को समर्थन दिया है।
बीजेपी के लिए यह जीत इसलिए भी अहम मानी जा रही है। क्योंकि पिछली बार बीजेपी को यहां महज 1.5 प्रतिशत वोट मिले थे, उसके पांच वर्षों के भीतर ही सीधे सत्ता में अपना कब्जा जमाना एक बड़ी सफलता है।
कांग्रेस की सूबे की सत्ता से साफ होने और उसकी जगह पिछली बार तृणमूल कांग्रेस के उभार लेकिन बाद में आंतरिक टूट-फूट का सीधा लाभ बीजेपी को इस चुनाव में मिला है।
त्रिपुरा में कांग्रेस का प्रदर्शन कोई खास नहीं दिख रहा है। राहुल गांधी के प्रचार के बावजूद कांग्रेस बड़ी मुश्किल से केवल एक सीट पर बढ़त बनाती दिख रही है।